menus

Monday, 6 June 2016

HINDI STATUS IN HINDI FONTS

उड़ती थी जो मुँह तक आज लिपटी है पाँव से

ज़रा सी बारिश क्या हुई मिट्टी की फितरत बदल गई




जो कयामत उसने मेरे दिल पर ढहाई हैं…..

सच कहते हैं लोग मौत से बुरी जुदाई है…




आँधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा..

उस दिये से पूछना, मेरा पता मिल जाएगा..




कितने गम दिये मैंने, कितनी खुशी दी तुमने,

मार्च का महीना आ गया है आ तू भी हिसाब कर ले…!




अब मै समझा तेरे , रुकसार पे तिल का मतलब .,,.

दौलत -ए-हुस्न पे दरबान बिठा रक्खा है .,.,.!!!!





तुम हंसो तो दिन, चुप रहो तो रातें हैं ,

किस का ग़म, कहाँ का ग़म, सब फज़ूल बातें हैं ..




इतने संगदिल ना बनो कुछ तो मुरव्वत सीखो …!

तुम पर मरते हैं तो क्या मार ही डालोगे ?…




मुझे भीख की खुशियाँ मंज़ूर नहीं,

मैं जीता हूँ अपनी तकलीफों में भी नवाबों की तरह…




आँखों में आ जाते हैं आँसू फिर भी लबों पे हँसी रखनी पड़ती है,

ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारों, जिस से करते हैं,उसी से छुपानी पड़ती 

है..



कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को ..
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे ..!!


ज़िन्दगी चैन से गुज़र जाए….
वो अगर ज़ेहन से उतर जाएँ…..!!


Sunday, 5 June 2016

JAGJIT SINGH GHAZAL

धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िन्दगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
वो सितारा है चमकने दो यूँ ही आँखों में
क्या ज़रूरी है उसे जिस्म बनाकर देखो
पत्थरों में भी ज़ुबाँ होती है दिल होते हैं
अपने घर की दर-ओ-दीवार सजा कर देखो
फ़ासला नज़रों का धोखा भी तो हो सकता है
वो मिले या न मिले हाथ बढा़ कर देखो

हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा
मैं ही कश्ती हूँ मुझी में है समंदर मेरा
किससे पूछूँ कि कहाँ गुम हूँ बरसों से
हर जगह ढूँधता फिरता है मुझे घर मेरा
एक से हो गए मौसमों के चेहरे सारे
मेरी आँखों से कहीं खो गया मंज़र मेरा
मुद्दतें बीत गईं ख़्वाब सुहाना देखे
जागता रहता है हर नींद में बिस्तर मेरा
आईना देखके निकला था मैं घर से बाहर
आज तक हाथ में महफ़ूज़ है पत्थर मेरा

Friday, 3 June 2016

AANKHON ME JAL RAHA HAI KYUN BY GULZAR

आँखों में जल रहा है क्यूँ, बुझता नहीं धुँआ
उठता तो है घटा-सा बरसता नहीं धुँआ,
चूल्हे नहीं जलाए या बस्ती ही जल गयी
कुछ रोज़ हो गए हैं अब, उठता नहीं धुँआ,
आँखों के पोंछने से लगा आंच का पता
यूँ चेहरा फेर लेने से छुपता नहीं धुँआ,
आँखों से आंसुओं के मरासिम पुराने हैं
मेहमां ये घर में आयें तो चुभता नहीं धुँआ.

                                                   Gulzar

Wednesday, 1 June 2016

GHAZAL LYRICS IN HINDI

सोचा नहीं अच्छा बुरा, देखा सुना कुछ भी नहीं
मांगा ख़ुदा से रात दिन तेरे सिवा कुछ भी नहीं

सोचा तुझे, देखा तुझे, चाहा तुझे पूजा तुझे
मेरी वफ़ा मेरी ख़ता, तेरी ख़ता कुछ भी नहीं

जिस पर हमारी आँख ने मोती बिछाये रात भर
भेजा वही काग़ज़ उसे, हमने लिखा कुछ भी नहीं

इक शाम की दहलीज़ पर बैठे रहे वो देर तक
आँखों से की बातें बहुत, मुँह से कहा कुछ भी नहीं

दो चार दिन की बात है दिल ख़ाक में सो जायेगा
जब आग पर काग़ज़ रखा, बाकी बचा कुछ भी नहीं

अहसास की ख़ुशबू कहाँ, आवाज़ के जुगनू कहाँ
ख़ामोश यादों के सिवा घर में रहा कुछ भी नहीं

                                                Dr. Bashir Badra

Tuesday, 31 May 2016

POPULAR SAD LOVE GHAZALS IN HINDI

ये ठीक है कि तेरी गली में न आयें हम.

लेकिन ये क्या कि शहर तेरा छोड़ जाएँ हम.

मुद्दत हुई है कूए बुताँ की तरफ़ गए,

आवारगी से दिल को कहाँ तक बचाएँ हम.

शायद बकैदे-जीस्त ये साअत न आ सके

तुम दास्ताने-शौक़ सुनो और सुनाएँ हम.

उसके बगैर आज बहोत जी उदास है,

'जालिब' चलो कहीं से उसे ढूँढ लायें हम.

सिखा देती है चलना ठोकरें भी राहगीरों को

कोई रास्ता सदा दुशवार हो ऐसा नहीं होता

कहीं तो कोई होगा जिसको अपनी भी ज़रूरत हो

हरेक बाज़ी में दिल की हार हो ऐसा नहीं होता

जो हो इक बार, वह हर बार हो ऐसा नहीं होता

हमेशा एक ही से प्यार हो ऐसा नहीं होता

हरेक कश्ती का अपना तज्रिबा होता है दरिया में

सफर में रोज़ ही मंझदार हो ऐसा नहीं होता

कहानी में तो किरदारों को जो चाहे बना दीजे

हक़ीक़त भी कहानी कार हो ऐसा नहीं होता...

Monday, 30 May 2016

POPULAR SAD LOVE GHAZALS IN HINDI

इस शहर-ए-खराबी में गम-ए-इश्क के मारे

ज़िंदा हैं यही बात बड़ी बात है प्यारे

ये हंसता हुआ लिखना ये पुरनूर सितारे

ताबिंदा-ओ-पा_इन्दा हैं ज़र्रों के सहारे

हसरत है कोई गुंचा हमें प्यार से देखे

अरमां है कोई फूल हमें दिल से पुकारे

हर सुबह मेरी सुबह पे रोती रही शबनम

हर रात मेरी रात पे हँसते रहे तारे

कुछ और भी हैं काम हमें ए गम-ए-जानां

कब तक कोई उलझी हुई ज़ुल्फ़ों को सँवारे

Sunday, 29 May 2016

A HINDI SAD LOVE GHAZAL

दिल की बात लबों पर लाकर, अब तक हम दुख सहते हैं|
 
हम ने सुना था इस बस्ती में दिल वाले भी रहते हैं| 

बीत गया सावन का महीना मौसम ने नज़रें बदली,
 
लेकिन इन प्यासी आँखों में अब तक आँसू बहते हैं| 

एक हमें आवारा कहना कोई बड़ा इल्ज़ाम नहीं,
 
दुनिया वाले दिल वालों को और बहुत कुछ कहते हैं| 

जिस की ख़ातिर शहर भी छोड़ा जिस के लिये बदनाम हुए, 

आज वही हम से बेगाने-बेगाने से रहते हैं| 

वो जो अभी रहगुज़र से, चाक-ए-गरेबाँ गुज़रा था,
 
उस आवारा दीवाने को 'ज़लिब'-'ज़लिब' कहते हैं