menus

Thursday 14 April 2016

SHER OF MIRZA GHALIB (IN HINDI)

अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आंसू 
अभी छेड़ी कहाँ है, दास्ताने - जिन्दगी मैंने,.,!!! 

Abhi se kyon chhalak aaye tumhare aankhon me aansoo
Abhi chhedi kahan hai, daastan-e-jindagi maine
--------------------------------------------------------------------------------

ख़्वाबों में भी आना तेरा अब कम हो गया,
 नफरतें तेरी शायद, ज़रा जोरों पर हैं ..!!!!

Khwabon me bhi aana tera ab kam ho gaya
Nafrate teri sayad jara joro par hai

---------------------------------------------------------------------------------

एक शरारा भी आशियाँ को जला देता है,.,
नादां है तू शोलों को हवा देता है,.,!!

Ek sharara bhi aashiyan ko jala deta hai 
Nadan hai to sholon ko hawa deta hai -

---------------------------------------------------------------------------------

बड़ी बारीकी से तोडा है उसने दिल का हर कोना, 
सच कहुँ मुझे तो उसके हुनर पे नाज़ होता हैं...!!! 

Badi bareeki se toda hai usne dil ka har kona
Sach kahun mujhe to uske hunar pe naaj hota hai !

--------------------------------------------------------------------------------

जनाब मत पूछिए हद हमारी सनकीपन की,
हम आईन कुचल कर समझते है आसमां कुचल दिया,.,!!!

Janaab mat poochhiye had hamari sankipan ki
Ham aaina kuchal kar samajhate hai , aasman kuchal diya! 

---------------------------------------------------------------------------------

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है...!!

Tajurbe ne ek baat sikhayi hai
Ek naya dard hi purane dard ki dawai hai

---------------------------------------------------------------------------------

मतलबी दुनिया के लोग खड़े है,हाथों में पत्थर लेकर ,.,
मैं कहाँ तक भागूं ,शीशे का मुकद्दर लेकर,.,!!

Matlabi duniya ke log khade hai hathon me patthar lekar
Mai kaha tak bhagun sheeshe ka mukaddar lekar

---------------------------------------------------------------------------------

लहू की बारिश से भीग चुका है हमारा वतन ,.,
मैं किस जुबाँ से कहूँ जश्न -ए -आज़ादी मुबारक हो ,.,!!

Lahoo ke baarish se bheeg chuka hai hamara vatan
Mai kis juban se kahun , jashn-e-aajadi mubarak ho

-----------------------------------------------------------------------------------

आज आलम में है सन्नाटा तो है मेरी तलाश,
कल इसी दुनिया को शिकायत थी मेरी फरियाद से।

Aaj aalam me hai sannata to meri talaash
Kal isi duniya ko shikayat thi meri fariyaad se

-------------------------------------------------------------------------------------

अगर मुझसे टूटा है पैमाना -ए -उल्फत ,.,
तुम्हारी नजर क्यों झुकी जा रही है,.,.!!!

Agar mujhse toota hai paimana-e-ulfat
Tumhari najar kyo jhuki ja rahi hai

---------------------------------------------------------------------------------

दुःख देकर सवाल करते हो;
तुम भी जानम! कमाल करते हो;

देख कर पूछ लिया हाल मेरा;
चलो कुछ तो ख्याल करते हो;

शहर-ए दिल में ये उदासियाँ कैसी;
ये भी मुझसे सवाल करते हो;

मरना चाहें तो मर नहीं सकते;
तुम भी जीना मुहाल करते हो;

अब किस-किस की मिसाल दूँ तुम को;
हर सितम बे-मिसाल करते हो।



Source: http://mehfil-e-jaam.blogspot.in/2014/08/mehfil-great-urdu-sher-shayari-hindi.html

Saturday 9 April 2016

FUNNY SHAYARI IN HINDI




उम्र की राह में

जज्बात बदल जाते है।

वक़्त की आंधी में


हालात बदल जाते है

सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।


कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं




गर्मी के दोहे
रहिमन कूलर राखिये बिन कूलर सब सून।
कूलर बिना ना किसी को गर्मी में मिले सुकून।।


एसी जो देखन मैं गया एसी ना मिलया कोय।
जब घर लौटा आपणे गर्मी में ऐसी-तैसी होय।।


बिजली का बिल देखकर दिया कबीरा रोय।
कूलर एसी के फेर में खाता बचा ना कोय।।


बाट ना देखिए एसी की चला लीजिए फैन।
चार दिनों की बात है फिर आगे सब चैन।।


पंखा झेलत रात गई आई ना लेकिन लाईट।

मच्छर गाते रहे कान में तक तना तंदूरी नाईट।।

लड़की
बादल गरजे तो
तेरी याद आती है
सावन आने से
तेरी याद आती है
बारिश की बुंदों में
तेरी याद आती है
लड़का-
पता है पता है तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है लौटा दुंगा, मर मत….



कौन ‘कमबख्त’ कहता है, लड़के सोचते कम हैं

.
.
लड़की एक बार मुस्करा कर तो देखे

शेरवानी के रंग से लेकर बच्चों तक के नाम सोच लेते

हैं।






हसरत ए दीदार के लिये उसकी गली में मोबाईल की 
दुकान खोली;

मत पूछो अब हालात ए बेबसी, ऐ गालिब;
.
.
.
.
.
.
.
.

रोज़ एक नया शख्स उनके नम्बर पे रीचार्ज़ करवानें 
आता है।



मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ

की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के


खा रहा हूँ…!!!







मेरी मोहब्बत को अपने दिल में ढूंढलेना,
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूंध लेना.

. .
मिल जाये अगर प्यार तो खोना नहीं,
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं. . .


मुझसे रूठ जाने को बहाना अच्छा है,
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है.
.
मिल कर फिर खुशिओं को बाटना है,
 टमाटर ज़रा बारीक ही काटना है.


लोग हमारी मोहब्बत से जल न जाएँ,
चावल टाइम पे देख लेना कही जल न जाएँ. . . .

कैसी लगी ग़ज़ल बता देना,
नमक कम लगे तो और मिला लेना


Wednesday 6 April 2016

LOVE STATUS

Image result for LOVE IMAGE


आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें, सुना है उसे रोते हुए 

लिपट जाने की आदत है !


हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम, फिर 

वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम.


सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा, जमाना 

तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है.!


धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल.. अभी तो 

पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.


तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, 

हम 'जान' दे देते हैं मगर 'जाने' नहीं देते !


तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ, तो कबूल

कर मुझको मेरी हर कमी के साथ !


न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर.. तेरे सामने 

आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है !


 तू बात करने का मौका तो दे, कसम से कहता हु, 

रूला देंगे तुझे तेरे ही सितम गिनाते गिनाते


हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ?? जेसे 

मोहब्बत कोई काम ही नहीं..


बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही, किसी 

की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है.


हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे, लोग 

हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!


गर्मी तो बोहत पढ़ रही है। फिर भी उनका दिल 

पिघलने का नाम ही नहीं ले रहा ।


जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, 

अगर 'इश्क' हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही 

रहता..


अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिनको 

हमारे पागलपन से प्यार है


हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ 

कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा.



उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही, 

अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है ?








Sunday 3 April 2016

ATTITUDE SHAYARI AND STATUS

तू बेशक अपनी महफ़िल में मुझे बदनाम करती हैं
लेकिन तुझे अंदाज़ा भी नहीं कि वो लोग भी मेरे पैर छुते है..
जिन्हें तू भरी महफ़िल में सलाम करती है.
**************************************
बारुद जैसी है मेरी शक्शीयत ..
जहा से गुजरता हुं, लोग जलना शुरु कर देते हैं

**************************************

आँख उठाकर भी देखूँ,
जिससे मेरा दिल मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं.

**************************************

मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हु,.
क्यूंकि उनकी अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है.
और छोटो से प्यार इसलिए करता हु.
क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम

**************************************


दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं..
पर जिस दिन दिमाग सटका ना..
इतिहास तो इतिहास, भुगोल भी बदल देंगे..

**************************************


Sanam Teri Nafrat Mein Wo Dam Nahi,
Jo Meri Chahat Ko Mita De,
Ye Mohabbat Hai Koi Khel Nahi,
Jo Aaj Hans Ke Khela Aur Kal Ro Ke bhula de.

**************************************

Teri Mohabbat mein
Aur meri fitrat mein
Fark sirf itna hai,
K tera attitude nahi jata
Aur mujhe jhukna nahi aata!


**************************************

Kutte bhonkte hai
Zinda hone ka ehsas dilane k liye
Jungle ka sanata
Sher ki mauzudgi baya karta hai!

**************************************
Use bhul kar jiya to kya jiya,
Dam hai to use pakar dikha,
Likh patthro par apne prem ki kahani,
Aur sagar ko bol Dam hai to ise mita kar dikha!

**************************************
Maana ki naseeb mein mere koi sanam nahi,
Fir bhi koi shikwa koi gam nahi,
Tanha the aur tanha jiye jaa rahe hai.,
Badnasib to wo hai jinke nasib mein hum nahi.

**************************************
Mujhe pta hai..
Meri khuddari tumhe kho degi,
Main bhi kya karu..
Mujhe maangne ki aadat nahi

**************************************


Wednesday 30 March 2016

MOTIVATIONAL SHAYARI

बुझने लगी हो आंखे तेरीचाहे थमती हो रफ्तार
उखड़ रही हो सांसे तेरीदिल करता हो चित्कार
दोष विधाता को ना देनामन मे रखना तू ये आस
रण विजयीबनता वहीजिसके पास हो आत्मविश्वास






कोशिशों  के  बावजूद हो  जाती  है  कभी  हार ...
होके निराश  मत  बैठना मन  को  अपने  मार ...
बड़ते  रहना  आगे  सदा हो  जैसा  भी  मौसम ...
पा लेती है मंजिल  चींटी  भी गिर  गिर  के  हर  बार॥




ऐसा  नहीं  की  राह  में  रहमत  नहीं  रही 
पैरो  को  तेरे  चलने  की  आदत  नहीं  रही
कश्ती  है  तो  किनारा  नहीं  है  दूर
अगर  तेरे  इरादों  में  बुलंदी बनी  रही॥





मुश्किलों  से  भाग  जाना  आसन  होता  है ,
हर  पहलु  ज़िन्दगी  का  इम्तिहान  होता  है,
डरने  वालो  को  मिलता  नहीं  कुछ  ज़िन्दगी  में ,
लड़ने  वालो  के  कदमो  में  जहाँ   होता  है॥





बुलबुल  के  परो  में  बाज़  नहीं  होते ,
कमजोर  और  बुजदिलो  के  हाथो  में  राज  नहीं  होते ,
जिन्हें  पड़ जाती  है  झुक  कर  चलने  की  आदत ,
दोस्तों  उन  सिरों  पर  कभी  ताज  नहीं  होते॥





हर  पल  पे  तेरा  ही  नाम  होगा ,
तेरे  हर  कदम  पे  दुनिया  का  सलाम  होगा 
मुशिकिलो  का  सामना  हिम्मत  से  करना ,
देखना  एक  दिन  वक़्त  भी  तेरा  गुलाम  होगा॥





मंजिले  उन्ही  को  मिलती  है
जिनके  सपनो  में  जान  होती  है 
पंखो  से  कुछ  नहीं  होता 
होसलो  से  उडान होती  है॥



ताश के पत्तों से महल नहीं बनता,
नदी को रोकने से समंदर नहीं बनता
बढ़ते रहो जिंदगी में हर पल,
क्यूंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता 





Source:http://www.hindisahityadarpan.in/2013/07/motivational-hindi-sher-inspirational-hindi-shayari.html